Wednesday 24 October 2018

आईटीआई होल्डर बेरोजगारों को नौकरी का मौका

आईटीआई होल्डर बेरोजगारों को नौकरी का मौका...

नाहन (सिरमौर)। आईटीआई से डिप्लोमा प्राप्त बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है। विभिन्न ट्रेड के होल्डरों को देश की नामी कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात (हंसलपुर प्लांट) में रोजगार देगी। इसके लिए कंपनी की ओर से युवा कारीगरों के 25 और 26 अक्तूबर को आईटीआई नाहन में साक्षात्कार लिए जाएंगे। खास बात यह है कि साक्षात्कार में सरकारी आईटीआई के बेरोजगार युवाओं के साथ-साथ निजी आईटीआई डिप्लोमा होल्डर भी हिस्सा ले सकते हैं। सरकारी आईटीआई नाहन के प्रधानाचार्य सीके कौशिक ने बताया कि कंपनी की ओर से तीन सौ के करीब बेरोजगारों को रोजगार दिया जाना है। उन्होंने बताया कि फिटर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, ऑटोमोबाइल ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल आदि ट्रेड के होल्डर साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसमें 2014 से अब तक पास और अपीयरिंग छात्रों के साथ-साथ एनसीवीटी और एससीवीटी के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18-23 वर्ष होनी चाहिए। 10वीं में न्यूनतम अंक 55 फीसदी और आईटीआई में 60 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। चयन होने वाले छात्रों को कंपनी के हंसलपुर प्लांट में प्रतिमाह 16,200 रुपये वेतन दिया जाएगा। इसके अलावा उचित दामों पर कैंटीन और रहने की सुविधा भी कंपनी की ओर से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 25 अक्तूबर को आवेदनकर्ता 10 बजे सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ आईटीआई परिसर पहुंचें।
Share:

Monday 22 October 2018

नौकरी पाने का शानदार मौका, यहाँ करें आवेदन...


हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कम्युनिकेशन ऑफिसर के पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह एक सुनहरा मौका है। इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि को होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते है। उम्मीदवारों से निवेदन है कि इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी जानकारी पढ़ लें जो कि इस प्रकार है।

इंटरव्यू की तिथि - 25 अक्टूबर से 12 नवम्बर 2018

इंटरव्यू के समय - सुबह 11 बजे से 1 बजे तक

रिक्त पदों का नाम - कम्युनिकेशन ऑफिसर

रिक्त पदों की संख्या - 50 पद

आयु सीमा - उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आयु में छूट की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

चयन प्रक्रिया - उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा।

वेतनमान - 16,000/- रूपये प्रतिमाह

शैक्षिक योग्यता - उम्मीदवार के पास हिंदी भाषा के ज्ञान के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उसे अंग्रेजी और हरियाणा की स्थानीय भाषा की समझ भी होनी चाहिए। आवश्यक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें।

आवेदन की फीस - इन पदों पर आवेदन के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी है।

ऑफिशियल वेबसाइट - haryanait.gov.in/en

आवेदन कैसे करें - इन पदों काम करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 से 12 नवम्बर के बीच किसी भी कार्यदिवस पर मूल दस्तावेजों और फोटोकॉपी के साथ इंटरव्यू स्थल पर उपस्थित हो सकते है।
Share:

Thursday 11 October 2018

रोजगार मेले में होगी 300 पदों पर भर्ती, 11 हजार रुपये मिलेगा वेतन...

हिमाचल के जिला सोलन के नालागढ़ डिग्री कॉलेज में 15 अक्तूबर को सुबह दस बजे से रोजगार मेला लगेगा। इसमें बद्दी, परवाणू और हरियाणा के रोहतक में स्थित चार निजी कंपनियां 300 विभिन्न पदों पर भर्तियां करेंगी।
दसवीं पास से लेकर आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं का नौकरियां दी जाएंगी। सात हजार से 11 हजार रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। ये पांच निजी कंपनियां आटोमोबाइल पार्ट्स, बैटरी, यूपीएस इनवर्टर और एनर्जी मीटर का निर्माण करती हैं।
Rojgar Mela in India

उच्चतर शिक्षा विभाग की राज्य मूल्यांकन एवं नवीन पहल इकाई रोजगार मेला लगाएगी। इसमें भाग लेने के इच्छुक युवाओं को दसवीं-जमा दो के प्रमाणपत्र और आईटीआई से प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाणपत्र साथ लाने होंगे। पैन कार्ड, बैंक खाते की कॉपी, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो भी लानी होगी।
राज्य मूल्यांकन एवं नवीन पहल इकाई के राज्य परियोजना अधिकारी शक्ति भूषण ने बताया कि रोहतक और बद्दी स्थित माइक्रो टर्नर, परवाणू की माइक्रो टेक, बद्दी की लीवगार्ड और परवाणू की सिक्योर मीटर कंपनी रोजगार मेले में भाग लेंगी।

रोहतक में माइक्रो टर्नर दसवीं-जमा दो पास युवाओं को 8500 रुपये, आईटीआई को 9000 और डिप्लोमा पास को 9500 से 11 हजार तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। बद्दी की माइक्रो टर्नर कंपनी में दसवीं-जमा दो पास को 7400 रुपये, आईटीआई को 7800 और डिप्लोमा पास को 8000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
बद्दी की लीवगार्ड कंपनी में दसवीं-जमा दो कक्षा पास को 7100 रुपये, आईटीआई को 7100 और डिप्लोमा पास को 7500 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। परवाणू की माइक्रोटेक कंपनी में दसवीं-जमा दो कक्षा पास को 7300 रुपये और आईटीआई को 7850 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। परवाणू की सिक्योर मीटर में दसवीं-जमा दो कक्षा पास को 8000 रुपये, आईटीआई को 8000 और डिप्लोमा पास को 8500 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
Share:
Copyright © रोजगार मेला 2022 | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com