हिमाचल के जिला सोलन के नालागढ़ डिग्री कॉलेज में 15 अक्तूबर को सुबह दस बजे से रोजगार मेला लगेगा। इसमें बद्दी, परवाणू और हरियाणा के रोहतक में स्थित चार निजी कंपनियां 300 विभिन्न पदों पर भर्तियां करेंगी।
दसवीं पास से लेकर आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं का नौकरियां दी जाएंगी। सात हजार से 11 हजार रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। ये पांच निजी कंपनियां आटोमोबाइल पार्ट्स, बैटरी, यूपीएस इनवर्टर और एनर्जी मीटर का निर्माण करती हैं।
उच्चतर शिक्षा विभाग की राज्य मूल्यांकन एवं नवीन पहल इकाई रोजगार मेला लगाएगी। इसमें भाग लेने के इच्छुक युवाओं को दसवीं-जमा दो के प्रमाणपत्र और आईटीआई से प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाणपत्र साथ लाने होंगे। पैन कार्ड, बैंक खाते की कॉपी, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो भी लानी होगी।
राज्य मूल्यांकन एवं नवीन पहल इकाई के राज्य परियोजना अधिकारी शक्ति भूषण ने बताया कि रोहतक और बद्दी स्थित माइक्रो टर्नर, परवाणू की माइक्रो टेक, बद्दी की लीवगार्ड और परवाणू की सिक्योर मीटर कंपनी रोजगार मेले में भाग लेंगी।
रोहतक में माइक्रो टर्नर दसवीं-जमा दो पास युवाओं को 8500 रुपये, आईटीआई को 9000 और डिप्लोमा पास को 9500 से 11 हजार तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। बद्दी की माइक्रो टर्नर कंपनी में दसवीं-जमा दो पास को 7400 रुपये, आईटीआई को 7800 और डिप्लोमा पास को 8000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
बद्दी की लीवगार्ड कंपनी में दसवीं-जमा दो कक्षा पास को 7100 रुपये, आईटीआई को 7100 और डिप्लोमा पास को 7500 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। परवाणू की माइक्रोटेक कंपनी में दसवीं-जमा दो कक्षा पास को 7300 रुपये और आईटीआई को 7850 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। परवाणू की सिक्योर मीटर में दसवीं-जमा दो कक्षा पास को 8000 रुपये, आईटीआई को 8000 और डिप्लोमा पास को 8500 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
दसवीं पास से लेकर आईटीआई प्रशिक्षित युवाओं का नौकरियां दी जाएंगी। सात हजार से 11 हजार रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। ये पांच निजी कंपनियां आटोमोबाइल पार्ट्स, बैटरी, यूपीएस इनवर्टर और एनर्जी मीटर का निर्माण करती हैं।
उच्चतर शिक्षा विभाग की राज्य मूल्यांकन एवं नवीन पहल इकाई रोजगार मेला लगाएगी। इसमें भाग लेने के इच्छुक युवाओं को दसवीं-जमा दो के प्रमाणपत्र और आईटीआई से प्राप्त प्रशिक्षण प्रमाणपत्र साथ लाने होंगे। पैन कार्ड, बैंक खाते की कॉपी, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो भी लानी होगी।
राज्य मूल्यांकन एवं नवीन पहल इकाई के राज्य परियोजना अधिकारी शक्ति भूषण ने बताया कि रोहतक और बद्दी स्थित माइक्रो टर्नर, परवाणू की माइक्रो टेक, बद्दी की लीवगार्ड और परवाणू की सिक्योर मीटर कंपनी रोजगार मेले में भाग लेंगी।
रोहतक में माइक्रो टर्नर दसवीं-जमा दो पास युवाओं को 8500 रुपये, आईटीआई को 9000 और डिप्लोमा पास को 9500 से 11 हजार तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। बद्दी की माइक्रो टर्नर कंपनी में दसवीं-जमा दो पास को 7400 रुपये, आईटीआई को 7800 और डिप्लोमा पास को 8000 प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
बद्दी की लीवगार्ड कंपनी में दसवीं-जमा दो कक्षा पास को 7100 रुपये, आईटीआई को 7100 और डिप्लोमा पास को 7500 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। परवाणू की माइक्रोटेक कंपनी में दसवीं-जमा दो कक्षा पास को 7300 रुपये और आईटीआई को 7850 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। परवाणू की सिक्योर मीटर में दसवीं-जमा दो कक्षा पास को 8000 रुपये, आईटीआई को 8000 और डिप्लोमा पास को 8500 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
0 comments:
Post a Comment