Monday 19 November 2018

रोजगार मेला 'स्पार्क' 6 व 7 दिसंबर को जालंधर पंजाब

 जालंधर में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला स्तर पर लगने वाला जॉब फेयर स्पार्क इस बार 6 व 7 दिसंबर को गुरु गो¨बद ¨सह स्टेडियम में लगाया जाएगा। जॉब फेयर में जिले भर से लगभग 30 हजार से ज्यादा प्लस-1 व उसके ऊपर के विद्यार्थी विजिट करेंगे, जहां उन्हें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ करियर की जानकारी व उपलब्ध कराएंगे। इस बीच घर-घर रोजगार योजना के तहत जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के तीसरी मंजिल पर स्थापित किए गए जिला ब्यूरो ऑफ इंप्लाइमेंट एंड इंटरप्राइज की तरफ से नये कार्यालय का ट्रायल वर्क शुरू हो गया है। डिप्टी कमिश्नर व¨रदर कुमार शर्मा ने वीरवार को कार्यालय का निरीक्षण किया। इसका उद्घाटन इस महीने के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर व¨रदर कुमार शर्मा ने बताया कि जॉब फेयर स्पार्क को इस बार और ज्यादा प्रभावी व उपयोगी बनाया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थी इसका लाभ ले सकें। टेक्नीकल एजुकेशन की ओर से चलाए जा रहे शॉर्ट टर्म कोर्स पर विशेष फोकस रहेगा, ताकि हर विद्यार्थी स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सके। इस बीच ट्रायल ऑफिस का निरीक्षण करते हुए डीसी ने कहा कि नए सेंट्रलाइज ऑफिस बनने से युवाओं को रोजगार हासिल करने में सुविधा मिलेगी। यहां नियमित रूप से रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ ही काउंसलिंग व विभिन्न रोजगार परक कोर्स की ट्रे¨नग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। करियर गाइडेंस, काउंस¨लग, हुनर विकास, प्रोत्साहन की सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। डीसी ने यहां रोजगार के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे बच्चों से बातचीत के आधार पर ब्यूरो में सुझाव व शिकायत बॉक्स स्थापित करने के भी आदेश दिए। इस मौके पर एडीसी डी ज¨तदर जोरवाल भी मौजूद थे। इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी रणजीत कौर, रोजगार अधिकारी हरमनप्रीत ¨सह भी उपस्थित थे।
Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © रोजगार मेला 2022 | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com